आईवीएफ से जुड़े जोखिम और जटिलताएं | Risk and...

7
आईवीएफ से ज ड़ जोखिम और जटिलताएं Risk and complications of IVF in hindi ती:- zealthy .in ारा

description

इनफर्टिलिटी या बांझपन के उपचार के लिए IVF ट्रीटमेंट बहुत सफल प्रक्रिया है। किसी भी मेडिकल प्रोसीजर की ही तरह इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन से भी संबंधित कुछ जोखिम हैं। ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से बात करने के बाद ही इसके बारे में पूरी तरह से सोचना चाहिए।

Transcript of आईवीएफ से जुड़े जोखिम और जटिलताएं | Risk and...

  • आईवीएफ से जुड़ें जोखिम और जटिलताएंRisk and complications of IVF in hindi

    प्रस्तुती:-

    zealthy.in द्वारा

  • एक से अधिक बच्चे पैदा होने की संभावना (Multiple pregnancies)

    आईवीएफ की तकनीक में जडु़वााँ बच्चे या ट्रिप्लेट्स (triplets) होने की संभावना बढ़ जाती है। जजससे समय से पहले बच्चे के जन्म होने के साथ जन्म के वक़्त बच्चे का वज़न कम होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

    https://zealthy.in/topic/in-vitro-fertilisation-ivf

  • ओवेररयन हाइपरस्टिम्युलेशन ससडं्रोम (Ovarian hyper-stimulation syndrome)

    ये एक चचककत्सा जथथतत है,जो कुछ मट्रहलाओ ंमें हो सकती है। दरअसल,जो मट्रहलाएं अडं ेके ववकास को प्रोत्साट्रहत करने के ललए प्रजनन क्षमता की दवाओ ंके प्रतत सेंलसट्रिव होती हैं, उनमें ओवेररयन हाइपरजथिम्युलेशन लसडं्रोम की समथया देखी जा सकती है।

    https://zealthy.in/health-article/ayurvedic-medicine-increases-male-and-female-fertility-in-hindi

  • एक्िोपपक पे्रगनेंसी (Ectopic pregnancy)

    आईवीएफ से एक्िोवपक पे्रगनेंसी का ररथक भी बना रहता है। इस जथथतत में भ्रूण गभभ की जगह फेलोवपयन ट्यूब में बढ़ने लगता है।

  • गभभपात का ितरा (Risk of miscarriage)

    मट्रहलाओ ंकी उम्र जजतनी कम होती है उतनी ही आईवीएफ के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं दसूरी और अचिक उम्र की मट्रहलाओ ंमें आईवीएफ तकनीक के दौरान गभभपात का ररथक बढ़ जाता है।

  • ननष्कर्भ:-अगर आप आईवीएफ की मदद से बच्चे को जन्म देने का सोच रही हैं तो इसमें बहुत साविानी बरतने की आवश्यकता होगी। आईवीएफ़ उपचार उन दंपवियों के ललए बेहद कारगर उपाय हैं जो ककसी कारण से गभभिारण नहीं कर पा रहें हैं। हालांकक, आईवीएफ़ की सफलता दर मट्रहला की उम्र के साथ-साथ कई कारणों पर तनभभर करती है।

  • इस सलकं पर पूरा पववरण देिे:https://zealthy.in/topic/in-vitro-fertilisation-ivf

    हमारे विशेषज्ञों से मुफ्त में सलाह ले : https://zealthy.in/ask-an-expert

    िेबसाइट : https://zealthy.in/

    ई-मेल : [email protected]

    फेसबुक : https://www.facebook.com/zealthyconnect/

    इन्सस्टाग्राम : https://www.instagram.com/zealthyconnect/

    https://zealthy.in/topic/in-vitro-fertilisation-ivfhttps://zealthy.in/ask-an-experthttps://zealthy.in/https://www.facebook.com/zealthyconnect/https://www.instagram.com/zealthyconnect/